आरवीएनएल ने इंदौर–बुधनी रेल परियोजना में हासिल की बड़ी टनलिंग उपलब्धि
रेल मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने मध्य प्रदेश में इंदौर–बुधनी नई रेल लाइन परियोजना पर एक महत्वपूर्ण प्रारंभिक उपलब्धि हासिल की है। आरवीएनएल की परियोजना कार्यान्वयन इकाई (पीआईयू) भोपाल द्वारा टनल-2 के पोर्टल-1 से मुख्य सुरंग की पहली 100 मीटर खुदाई सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गई है।
यह उपलब्धि 8.6 किलोमीटर लंबी टनल-2 के निर्माण की मजबूत शुरुआत मानी जा रही है, जो इंदौर–बुधनी रेल कॉरिडोर का अहम हिस्सा है। यह सुरंग देवास जिले की बागली और कन्नौद तहसीलों के अंतर्गत कमलापुर, थालघेवारिया और हटनौरा गांवों से होकर गुजरती है। चुनौतीपूर्ण रॉक क्लास–V भू-गर्भीय परिस्थितियों में मात्र दो महीनों में 100 मीटर खुदाई पूरी होना आरवीएनएल की तकनीकी दक्षता और प्रबंधन क्षमता को दर्शाता है।
टनल का निर्माण अत्यंत कमजोर, दरारयुक्त चट्टानों के बीच किया जा रहा है। इसके साथ ही सुरंग के ऊपर दो सक्रिय नालों के कारण भूजल प्रवेश और सतही अस्थिरता जैसी चुनौतियां भी सामने थीं। इनसे निपटने के लिए उन्नत खुदाई तकनीकों, त्वरित प्राथमिक समर्थन प्रणाली और निरंतर भू-तकनीकी निगरानी को अपनाया गया, जिससे श्रमिकों की सुरक्षा और संरचनात्मक स्थिरता सुनिश्चित की गई।
आरवीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सलीम अहमद ने इस अवसर पर कहा कि इतनी जटिल भू-गर्भीय परिस्थितियों में यह प्रारंभिक सफलता आरवीएनएल की सुरक्षा, इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और समयबद्ध निष्पादन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
टनल के पूर्ण होने पर इंदौर–बुधनी रेल मार्ग पर रेल संपर्क और क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और भविष्य की यातायात आवश्यकताओं को सशक्त समर्थन मिलेगा।


