14.1 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

शीत लहर का असर, हरदा जिले में छोटे बच्चों के स्कूल एक दिन बंद सोशल मीडिया पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठी मांग, जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

Must read

हरदा में कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा नर्सरी से आठवीं तक अवकाश घोषित

हरदा। जिले में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी, हरदा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय एवं केन्द्रीय विद्यालयों में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 5 जनवरी 2026, सोमवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि हरदा जिले में तापमान में आई गिरावट के कारण शीत लहर का प्रभाव बढ़ गया है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना बनी हुई है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर महोदय की अनुमति से यह अवकाश घोषित किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हित एवं उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।

इस आदेश की प्रतिलिपि स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल, लोक शिक्षण संचालनालय, नर्मदापुरम संभाग, जिला कलेक्टर हरदा, जिला पंचायत, जनसंपर्क अधिकारी सहित संबंधित सभी अधिकारियों एवं जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हरदा जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा था। सुबह और शाम के समय शीत लहर के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे लेकर पालकों एवं समाजसेवियों ने बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन से स्कूल समय में परिवर्तन अथवा अवकाश घोषित करने की मांग उठाई थी। यह मांग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रमुखता से सामने आई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई।

जिला प्रशासन द्वारा अवकाश की घोषणा किए जाने से पालकों ने राहत की सांस ली है। वहीं शिक्षा विभाग ने संकेत दिए हैं कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और यदि ठंड का असर इसी तरह बना रहता है, तो आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिए जाएंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article