रहटगांव में साहूकार के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, पीड़ित ने एसपी कार्यालय में दिया आवेदन
हरदा: जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र से साहूकार द्वारा बैंक से रुपये निकलवाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ग्राम कुमरुम तहसील रहटगांव निवासी धनसिंह काजले पिता साबूलाल काजले ने एसपी कार्यालय हरदा में आवेदन देकर प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि रहटगांव निवासी प्रमोद राठौर पिता मनोहर राठौर द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी कर बैंक से अधिक राशि निकलवा ली गई।
आवेदन के अनुसार, आवेदक का अनावेदक प्रमोद राठौर से लेन-देन का संबंध था। इसी दौरान आवेदक ने अलग-अलग किस्तों में कुल 1 लाख 31 हजार रुपये का ऋण लिया था, जिसमें से 49 हजार 400 रुपये नगद चुका दिए गए थे। भुगतान के बाद भी बैंक खाते में 81 हजार 600 रुपये की राशि बकाया बताई गई। आरोप है कि इसी राशि को लेकर अनावेदक ने आवेदक को धोखे में रखकर बैंक ले गया और बैंक की कोरी पर्ची पर हस्ताक्षर करवा लिए। आवेदक का कहना है कि उसे बताया गया कि केवल बकाया 81 हजार 600 रुपये ही खाते से कटेंगे और शेष राशि उसके खाते में सुरक्षित रहेगी। विश्वास में आकर उसने हस्ताक्षर कर दिए। बाद में पता चला कि अनावेदक ने धोखे से 81 हजार 600 रुपये के स्थान पर करीब 1 लाख 47 हजार रुपये निकलवा लिए। जब कुछ समय बाद बैंक स्टेटमेंट निकलवाया गया, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। आवेदन में यह भी उल्लेख है कि किस्त कटना बंद होने और बैंक द्वारा तकादा किए जाने पर संदेह गहराया। जांच में सामने आया कि अनावेदक द्वारा आवेदक के खाते से लगभग 65 हजार 400 रुपये अधिक निकाल लिए गए हैं। पीड़ित ने उक्त राशि वापस दिलाने और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना हैं
मामले को लेकर रहटगांव थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। आवेदन के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है। सभी दस्तावेजों और बैंक रिकॉर्ड की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और तथ्यों के आधार पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।


