हरदा: जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और विक्रय के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुनील भोजने के मार्गदर्शन में जिलेभर में विशेष सघन अभियान चलाया गया, जिसके तहत कई गांवों, होटल-ढाबों और सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ दबिश दी गई।
अभियान के दौरान वृत टिमरनी, वृत हरदा और वृत खिरकिया क्षेत्र में आबकारी अमले ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। वृत टिमरनी अंतर्गत मोहनपुरा, रहटगांव, बढ़झिरी, सिंगोड़ा, मगरधा सहित विभिन्न ढाबों पर जांच की गई। वहीं वृत हरदा में कुकरावद, नहाड़िया, बैरागढ़, पीलियाखाल, खेड़ीपुरा और शहर के सरदार मोहल्ला क्षेत्र में स्थित होटल-ढाबों को जांच के दायरे में लिया गया। इसके अलावा वृत खिरकिया के धनवाड़ा, रोलगांव, सुल्तान सहित आसपास के क्षेत्रों में भी छापामार कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 16 प्रकरण दर्ज किए गए। टीम ने 81 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की, जबकि 24 लीटर अवैध रूप से निर्मित हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब भी बरामद की गई। इसके साथ ही लगभग 1090 किलोग्राम महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया, जिसका उपयोग अवैध शराब निर्माण में किया जाना था।
आबकारी विभाग के अनुसार जब्त की गई सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 19 हजार 875 रुपये आंका गया है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार, सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान और नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी। इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है, बल्कि समाज में कानून के प्रति जागरूकता और अनुशासन स्थापित करना भी है।


