हरदा। लगातार प्रकाशित खबरों एवं शिकायत का बड़ा असर सामने आया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने हरदा जिला अस्पताल में पदस्थ रही पूर्व संविदा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका शारदे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनका सेवा अनुबंध समाप्त कर दिया है। यह निर्णय विभागीय स्तर पर की गई विस्तृत समीक्षा और उनके कार्यकाल को लेकर सामने आई शिकायतों के बाद लिया गया है। एनएचएम के इस फैसले को स्वास्थ्य विभाग में अनुशासनात्मक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. प्रियंका शारदे के कार्य व्यवहार, कार्यप्रणाली और विभागीय नियमों के पालन को लेकर एनएचएम के समक्ष समय-समय पर आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए मिशन स्तर पर परीक्षण किया गया। जांच और समीक्षा के उपरांत एनएचएम ने संविदा सेवा शर्तों के अंतर्गत उनका अनुबंध समाप्त करने का आदेश जारी किया।
एनएचएम द्वारा जारी आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि संबंधित चिकित्सक इस निर्णय के विरुद्ध जबलपुर मुख्यपीठ, इंदौर या ग्वालियर खंडपीठ में किसी भी प्रकार की याचिका या कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ करती हैं, तो उसकी अग्रिम सूचना विभाग को देना अनिवार्य होगी। विभाग का कहना है कि यह निर्देश पारदर्शिता बनाए रखने और समय रहते विभागीय पक्ष प्रस्तुत करने के उद्देश्य से दिया गया है।
इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य महकमे में हलचल तेज हो गई है। स्थानीय स्तर पर इस निर्णय को लंबे समय से उठ रहे सवालों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मीडिया में लगातार सामने आ रही खबरों के कारण विभागीय स्तर पर मामले को गंभीरता से लिया गया, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया।
वहीं, एनएचएम की इस कार्रवाई को स्वास्थ्य सेवाओं में जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। फिलहाल, आदेश जारी होने के बाद पूरे मामले पर नजर बनी हुई है और यह देखना शेष है कि डॉ. प्रियंका शारदे की ओर से आगे क्या कदम उठाया जाता है।


