15.8 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

सिराली कांड: आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म पर उबाल, आदिवासी संगठनों का धरना-प्रदर्शन दो आरोपी गिरफ्तार, ढाबे के अवैध कारोबार की जांच शुरू

Must read

सिराली में आदिवासी महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार, प्रशासनिक जांच जारी

हरदा: जिले के सिराली थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला से कथित सामूहिक बलात्कार का गंभीर मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। इस मामले को लेकर आदिवासी संगठनों ने सिराली थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक हरदा के नाम लिखित आवेदन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

आवेदन में बताया गया कि सिराली थाना क्षेत्र स्थित दरबार ढाबे में पीड़िता को काम का बहाना बनाकर बुलाया गया। आरोप है कि वहां उसे जबरन शराब पिलाई गई और इसके बाद चार लोगों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता और उसके परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है। आदिवासी संगठनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़िता को न्याय और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

खिरकिया एसडीओपी रॉबर्ट गिरावल ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषीयो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं तहसीलदार विजय शाहू सिराली ने जानकारी दी कि आरोपियों द्वारा संचालित ढाबे और उससे जुड़े संभावित अवैध कारोबार की भी जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि ढाबा वैधानिक रूप से संचालित हो रहा था या नहीं तथा वहां किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां तो नहीं चल रही थीं। जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर नियमानुसार सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल इस संवेदनशील मामले में पुलिस और प्रशासन दोनों ही सतर्क हैं। पीड़िता को न्याय दिलाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे की कार्यवाही लगातार जारी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article