14.1 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

हरदा में रेलवे गेट 204 पर मरम्मत कार्य, यातायात व्यवस्था बदली

Must read

हरदा। पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (पी-वे) हरदा द्वारा जारी पत्र के अनुसार रेलवे फाटक क्रमांक 204 पर आवश्यक अनुरक्षण कार्य किया जाना है। यह कार्य हरदा–इटारसी रेल खंड के किलोमीटर 669/1-3 अप लाइन पर स्थित रेलवे गेट क्रमांक 204 पर किया जाएगा। अनुरक्षण कार्य की आवश्यकता को देखते हुए उक्त फाटक पर अस्थायी रूप से सड़क यातायात बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह अनुरक्षण कार्य दिनांक 6 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर 7 जनवरी 2026 को शाम 6 बजे तक चलेगा। इस अवधि के दौरान रेलवे फाटक क्रमांक 204 को सड़क यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। कार्य के दौरान गेट बंद रहना सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक बताया गया है, ताकि रेल संचालन के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

रेलवे विभाग ने इस संबंध में हरदा सिटी पुलिस थाना प्रभारी को पत्र लिखकर आवश्यक सहयोग एवं यातायात नियंत्रण व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। साथ ही कार्य अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्गों से यातायात सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस स्टाफ तैनात करने की भी मांग की गई है, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस सूचना की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर हरदा, पुलिस अधीक्षक हरदा, यातायात निरीक्षक पुलिस हरदा, स्टेशन प्रबंधक हरदा सहित संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को भी भेजी गई है, ताकि समन्वय के साथ यातायात व्यवस्था बनाई जा सके।

रेलवे प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में रेलवे फाटक क्रमांक 204 की ओर जाने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। साथ ही प्रशासन द्वारा बनाए गए यातायात नियमों का पालन कर सहयोग प्रदान करें, जिससे अनुरक्षण कार्य समय पर एवं सुरक्षित रूप से पूर्ण किया जा सके।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article