सागर। मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस में गुटबाज़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। मामला सागर जिले में लगे एक स्वागत बैनर का है, जिसमें नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष यश घनघोरिया के आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत का संदेश तो लिखा, लेकिन उस बैनर में जिले के हाल ही में निर्वाचित युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी की फोटो गायब रही। इसी के चलते ये पोस्टर पूरे जिले में चर्चा और राजनीति का नया मुद्दा बन गया है।
बैनर के नीचे बड़े अक्षरों में लिखा गया—
“युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष की फोटो ढूंढने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा…!”
यह लाइन सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रही है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी के अंदरूनी मतभेद का प्रमाण बताया है, वहीं कुछ ने इसे मात्र “कोऑर्डिनेशन की गलती” करार दिया।
सूत्रों के अनुसार, स्वागत मंच पर खुद प्रदेशाध्यक्ष यश घनघोरिया ने इस मामले पर नाराज़गी जताई और जिला नेतृत्व को सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संगठन सामूहिकता से चलता है और इस तरह की घटनाएँ पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाती हैं।
हाल ही में संगठन चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने संदीप चौधरी की फोटो न होना, उनके समर्थकों के लिए निराशा की वजह बना है। कई पदाधिकारी इस घटना को जिले में चल रही वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं।
हालाँकि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह एक मानवीय भूल है और इसे बढ़ा-चढ़ाकर नहीं देखा जाना चाहिए।
फिर भी, यह घटना साफ बताती है कि युवक कांग्रेस में गुटबाज़ी और आंतरिक खींचतान किस स्तर पर पहुँच चुकी है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश नेतृत्व इस विवाद को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाता है और क्या यह मामला सच में सिर्फ एक “फोटो मिसिंग” का था या फिर राजनीति की एक नई शुरुआत।


