हरदा की बड़ी सिंधी कॉलोनी निवासी ऋचा अडवाणी ने अपने पति अनिल अडवाणी के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक शशांक जी को ज्ञापन सौंपा है। सामाजिक लोगों के साथ दिए गए इस आवेदन में उन्होंने कहा कि उनके पति पर महिला द्वारा लगाया गया दुष्कर्म का आरोप पूरी तरह निराधार और झूठा है।
ऋचा अडवाणी ने बताया कि महिला द्वारा 1 नवंबर 2025 को महिला थाना हरदा में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने 16 सितंबर को उनके पति द्वारा घर बुलाकर गलत काम करने का आरोप लगाया है। जबकि, घटना के बताए समय पर वह खुद और उनका बेटा घर पर मौजूद थे और ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई।

झूठी रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की मांग — पत्नी ने एसपी से लगाई गुहार पति पर लगे झूठे दुष्कर्म के आरोप, कहा– “सच्चाई सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखेगी
ऋचा ने कहा कि कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सच्चाई आसानी से साबित हो सकती है। उन्होंने एसपी से अनुरोध किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर झूठी शिकायत करने वाली महिला और उसके पति पर सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि जांच में उनके पति दोषी पाए जाते हैं, तो वह स्वयं उन्हें पुलिस के हवाले करेंगी। ऋचा ने पुलिस प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कराने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था और पुलिस पर पूरा भरोसा है कि सच्चाई सामने आएगी और निर्दोष को न्याय मिलेगा।
आवेदिका ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य अधिकारी से कराई जाए और झूठी रिपोर्ट दर्ज करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
फिलहाल पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर लिया है और जांच की बात कही जा रही है। अब देखना यह होगा कि क्या वाकई रिपोर्ट झूठी साबित होती है या नहीं।


