हरदा/ कफ सीरप से बच्चों की मौतों के मामले में गिरफ्तार किए गए डॉक्टर प्रवीण सोनी की रिहाई की मांग को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसियन (IMA)खुलकर सामने आ गया है। संगठन ने आज काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से सरकार को चेतावनी दी है अगर डॉक्टर को रिहा नहीं किया गया तो वे काम बंद आंदोलन पर उतर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 11 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के सभी प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है। कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा अधिक पाई गई। पीड़ित परिवारों के अनुसार डॉक्टर ने बच्चों को कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने का सुझाव दिया था।
वहीं कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अब इस पूरे मामले में (IMA) इंडियन मेडिकल एसोसियन खुलकर सामने आ गया है। एसोसियन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम हरदा SDM अशोक कुमार डहेरिया को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें साफ तौर कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार का विरोध दर्ज किया है (IMA)एसोसियन हरदा सेक्रेटरी ममता जीवने ने कहां की इस पूरे मामले में बिना किसी जांच पड़ताल के डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही करना उचित नहीं है, कफ हुआ काफी दुखत हैं। कफ सिरप की वजह से 11 बच्चों की जान जाना काफी दुखद घटना है।
कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों के मामले में डॉक्टर सोनी की गिरफ्तारी के बाद से ही चिकित्सा जगत में रोष व्याप्त है। इंडियन मेडिकल ऑर्गेनाइज़ेशन के बैनर तले जिलेभर के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर सोनी को बिना किसी ठोस सबूतों के गिरफ्तार किया गया है, जिससे डॉक्टरों में भय और असंतोष का माहौल है। डॉक्टरों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि डॉक्टर सोनी को शीघ्र रिहा किया जाए, अन्यथा सभी सरकारी और निजी चिकित्सकअपनी सेवाएं बंद हड़ताल पर जाएंगे।



