हरदा सिराली पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिश देकर को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी और नगद रुपए बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, सिराली थाना को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम मर्दानपुर एक खेत कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपए लगा कर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान दो आरोपीयो को मौके से पकड़ा गया, जबकि अन्य मौके से फरार होने में सफल हो गए।
सिराली थाना प्रभारी सीताराम पटेल ने बताया के वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश मार्ग दर्शन में यहां कार्यवाही की गई है जिसमें ग्राम मर्दानपुर के पास खेत पर दी दबिश
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार –
1. रामगोपाल पिता दर्शन सिंह सिसोदिया, उम्र 46 वर्ष, निवासी आनंद नगर खिरकिया
2. नीरज पिता सत्यनारायण राठौर, उम्र 24 वर्ष, निवासी रहटगांव
कार्रवाई के दौरान जुआ सामग्री,
मौके से बरामद –जुआ सामग्री (ताश की गड्डी)
01.नकदी ₹10,200
04 एंड्रॉइड मोबाइल
02 कार
08 मोटरसाइकिल पुलिस ने की जप्त…
प्रभारी सिराली थाना सीताराम पटेल ने कहा कि हमारी टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे जाने की बात कही जा रही है।
📌 लंबे समय बाद जिले में सिराली पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से जुआरियों में मचा हड़कंप…
इस पूरी कार्यवाही में इनकी रही अहम भूमिका..
थाना प्रभारी सिराली सीताराम पटेल,उपनिरीक्षक हेमंत पाण्डेय सहायक उपनिरीक्षक संजय शर्मा प्रधान आरक्षक जितेंद्र पवार प्रधान रक्षक प्रवीण रघुवंशी।आरक्षक सुनील आरक्षक उमेश पावर आरक्षक, मनमोहन, ईशांत गौर,आरक्षक रवि तिवारी


