मोहम्मद जफर अंसारी
पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। लोग घरों से बेघर हो गए हैं, तो कहीं रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए भी जूझना पड़ रहा है। ऐसे कठिन समय में अब आम लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में हरदा के मुस्लिम समाज की पहल मिसाल बनी है।

सिर्फ तीन दिनों में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बड़ी रकम एकत्रित हुई।मुस्लिम समाज के सहयोग से मात्र 3 दिन में 7 लाख 27 हजार 786 रुपए की राशि इकट्ठा हुई। इस राशि को चेक के माध्यम से अहरार फाउंडेशन को सौंपा गया है। फाउंडेशन इस राशि को पंजाब के बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाकर उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराएगा।

समाज के मुफ्ती मोहम्मद रिजवान साहब ने कहा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से राहत अभियान को गति मिली और ज्यादा से ज्यादा लोगों इसमें जुड़कर हिस्सा लिया। हमारी कोशिश है कि हर संभव मदद बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचे। पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए यह पहल न केवल राहत का सहारा बनेगी बल्कि इंसानियत की मिसाल भी पेश करती है।
आपको बता दे कि हाजी अब्दुल अहद खान के नेतृत्व में टीम ने राहत राशि जुटाने का कार्य किया है। टीम के सदस्यों ने आपसी सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाने का जो संकल्प लिया था वो पूरा कर दिखाया है

हाजी अब्दुल अहद खान ने बताया कि सिख समाज के धर्म गुरु और समाज के वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में पंजाब के अहरार फाउंडेशन को बैंक के माध्यम से ये 7 लाख 27 हज़ार 786 रुपए की राशि भेजी है, जिसका उपयोग बाढ़ में तबाह हुए हर समाज हर तबके के लोगों के बीच इस राशि का उपयोग उनके जरूरतों की सामान भोजन सामग्री, कपड़े और दवाइयाँ उपलब्ध कराने में किया जाएगा। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएँ।

यह कदम न सिर्फ आपसी भाईचारे की मिसाल है, बल्कि आपदा की घड़ी में इंसानियत को जिंदा रखने का भी संदेश देता है।
टीम हाजी अब्दुल अहद खान में बाढ़ पीड़ितो के लिए रकम जुटाने में काशिफ खान, रियाज तब्बू खान, रफीक साहब केले वाले, इख़ालक खान, इरशाद खान,अनस खान, शब्बीर, रेयान, जाकिर, सादिक खान फाइल, नजीम खा, सैय्यद मेहमूद अली चिश्ती,अजीज आरबी,जिया मैकेनिक,अली शाहीद,अजहर का कार्य सहारानीय रहा।


