AIMIM प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली खान हरदा पहुंचे — पार्टी विस्तार की रणनीति पर की चर्चा कांग्रेस पर साधा निशाना — “जिसे अपना सब कुछ दिया, उसने हमारा साथ नहीं दिया”
हरदा में आज AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के प्रदेश अध्यक्ष का एक दिवसीय दौरा रहा। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया।
- प्रदेश अध्यक्ष ने हरदा आगमन पर कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि AIMIM प्रदेश के हर जिले और ब्लॉक स्तर पर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य समाज के हर वर्ग की आवाज को राजनीतिक रूप से मजबूत करना है।
मोहसिन अली खान ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “हमने कांग्रेस को हमेशा समर्थन दिया, लेकिन जब हमारे अधिकारों की बात आई तो उन्होंने कभी हमारा पक्ष नहीं रखा। अब हमें खुद को और अपने समाज को मजबूत करना होगा।” उन्होंने कहा कि AIMIM अब पूरे प्रदेश में सक्रियता बढ़ा रही है और जल्द ही हर जिले में जिला अध्यक्ष एवं समितियों का गठन पूरा किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी आम जनता की समस्याओं — खासकर शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय — को लेकर मैदान में सक्रिय रहेगी।
पूरे मध्य प्रदेश में उम्मीदवार उतारने की तैयारी, सोशल मीडिया बनेगा मुख्य हथियार
उन्होंने बताया कि पार्टी अब सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं से सीधे जुड़कर उन्हें जागरूक करने और संगठन से जोड़ने की दिशा में काम कर रही है। “सरकारों ने हमारे साथ अन्याय किया है — जो निर्दोष हैं, उन्हें अपराधी बनाया गया, और जो असली अपराधी हैं, वे फरियादी बन बैठे हैं,” मोहसिन अली खान ने कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में AIMIM पूरे मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशी उतारकर मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगी।


