हरदा। जिले में तापमान में गिरावट और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। जिला शिक्षा अधिकारी, हरदा द्वारा 13 नवंबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार अब जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय तथा माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्ध सभी स्कूलों के समय में बदलाव लागू होगा।
आदेश में कहा गया है कि प्राथमिक कक्षाओं से लेकर कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि ठंड के मौसम के दौरान बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नया समय 17 नवंबर 2025, सोमवार से प्रभावी होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कलेक्टर महोदय के निर्देश पर यह बदलाव लागू किया गया है। साथ ही जिले के सभी संस्थानों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
प्रशासन ने यह भी बताया कि मौसम की स्थिति और आवश्यकता के अनुसार आगे भी समय में संशोधन किया जा सकता है।


