एक दर्दनाक घटना में 22वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। यह घटना रविवार रात्रि को हरदा रेलवे स्टेशन के करीब डबल फाटक के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरदा से टिमरनी जाते वक्त इटारसी की और जा रही पवन एक्सप्रेस की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि युवती की शिनाख्त
अश्विनी पति नितिन उम्र 22 वर्ष निवासी लोधी मोहल्ला टिमरनी थाना निवासी के रूप में हुई है। वहीं आरपीएफ चौकी हरदा से मिली जानकारी के अनुसार पति के साथ टिमरनी से हरदा गणेश प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुंचे थे। वापस लौटते समय हुआ यह हादसा हुआ। मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच में लिया है। शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज।


