घटिया निर्माण कार्य से बना पुल की शिकायत मिलते ही टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक अभिजित शाह तुरंत सक्रिय हो गए। सूचना मिलते ही विधायक स्वयं मौके पर पहुंचे और कार्य की बारीकी से जांच की। आपको बता दे कि जिला मुख्यालय से सिराली को जोड़ने वाला ग्राम रोलगांव पुल अतरिक्त मार्ग का हिस्सा अचानक क्षतिग्रस्त होकर रह गया।

इस पुल से हर रोज सैकड़ो की संख्या में छोटे बड़े वाहन होकर गुजरते है विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते पुल की मरम्मत नहीं की गई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थिति को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है।

ज्ञात हो कि हरदा सिराली मार्ग के बीच माचक नदी पर पड़ने वाला पुल का कार्य काफी लंबे समय से चल रहा है जिसके चलते ग्राम रोलगांव के बीच से एक अतिरिक्त मार्ग की व्यवस्था की गई है।
ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर शीघ्र क्षतिग्रस्त पुल को मरम्मत कराने कही बात।
विधायक ने साफ कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित मापदंड और गुणवत्ता के अनुसार ही कार्य किया जाए। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि अगर कहीं भी घटिया निर्माण या अनियमितता दिखाई दे, तो तुरंत इसकी जानकारी दें।


