14.1 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

फटाखा व्यापारियों व ठेला व्यापारियों सेवसूली गई राशि वापस की जाए – विधायक डॉ. दोगने

Must read

हरदा: में बीती रात लगातार हो रही बारिश से फटाखा व्यापारियों और ठेला व्यवसायियों सहित दिवाली के समय फुटपाथ पर बैठरक  व्यापार करने वालों को भारी नुकसान हुआ है। इसी बीच हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने कलेक्टर और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरदा को पत्र प्रेषित कर राहत उपायों की मांग की है।

 

हरदा क्षेत्र में बारिश के चलते दीपावली पर लगने वाला फटाखा बाजार व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बारिश के चलते फटाखा व्यापारियों सहित दीपावली पर व्यापार करने वाले सभी व्यापारियों के सामने बड़ा संकट आर्थिक नुकसान के साथ माल खराब हो गया, जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इसके साथ ही घंटाघर क्षेत्र में ठेले पर व्यवसाय करने वालों का कारोबार भी लगभग से बंद पड़ा है।

 

विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने प्रशासन को भेजे पत्र में मांग की है कि फटाखा दुकान आवंटन के दौरान नगर पालिका हरदा द्वारा जो राशि व्यापारियों से जमा करवाई गई थी, उसमें से कुछ अंश काटकर शेष राशि उन्हें वापस की जाए, ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके।

साथ ही घण्टाघर क्षेत्र में ठेले पर व्यापार करने वालों से वसूले जा रहे 1 हजार रुपए की वसूली को तत्काल प्रभाव से बंद करने और जिन लोगों से राशि ली गई है, उन्हें इसे वापस करने का अनुरोध भी किया गया है।

अब देखना यह होगा कि नगर पालिका और जिला प्रशासन इस मांग पर कितनी संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करता है, ताकि विपरीत परिस्थितियों में फंसे व्यापारियों को समय रहते राहत मिल सके।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article