14.1 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

कुछ ही माह में दिखा थाना प्रभारी का असर, सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज की कामयाबी

Must read

हरदा पुलिस की दबिश, बिजली तार चोर सलाखों के पीछे

हरदा थाना सिविल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय से क्षेत्र में बिजली के तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपीयो को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपीयो पर धारा 379 (संपत्ति की चोरी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। SDOP शालिनी परस्ते द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि करीब नौ लाख रुपए कीमत का मशरूका आरोपियों के पास है जब्त किया गया है, पकड़े गए आरोपियों में एक प्राइवेट कंपनी का ठेकेदार भी शामिल हैं।

पुलिस को विद्युत विभाग कर्मचारी से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ग्राम पलासनेर के करीब 26 बिजली खंभों के अलग-अलग हिस्सों से बिजली के तार चोरी हो रहे हैं, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शिकायतों के आधार पर पुलिस विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाईन राम सुमेर तिवारी ने थाना सिविल लाईन विशेष टीम गठित की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर दबोचा।

गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने चोरी गए बिजली के तार भी जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरोपीयो से पूछताछ जारी है और उससे अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

👉 यह कार्रवाई हरदा पुलिस की सतर्कता और तत्परता का नतीजा है, जिससे क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी।

गिरफ्तार आरोपियों में से दो को जेल भेजा गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर और भी खुलासे होने की संभावनाहै।

 

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article