14.1 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

किसान बीमा राशि पीएम को वापस लौटाने पहुंचा कलेक्ट्रेट 92 एकड़ जमीन पर मिला 2178 रुपए मिला मुआवजा

Must read

ज्ञापन सौंपते किसान

फसल बीमा पर नाराज़ किसान 23 रुपए प्रति एकड़ मिला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पैसा, प्रशासन के माध्यम से सरकार को वापस करने की कही बात।

हरदा जिले में किसानों ने अनोखा कदम उठाते हुए फसल बीमा की राशि वापस करने की पहल की है। किसानों का कहना है कि बीमा राशि उनकी वास्तविक हानि की भरपाई करने में नाकाफी है और कई बार तो नुकसान की स्थिति में भी उन्हें उचित मुआवज़ा नहीं मिल पाता। इसी विरोध को जताने के लिए किसान सामूहिक रूप से बीमा कंपनियों को राशि लौटाने पहुंचे।

किसानों का आरोप है कि समय पर सर्वे न होने और प्रक्रियागत जटिलताओं के कारण उन्हें बीमा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बीमा राशि का निर्धारण पारदर्शी तरीके से किया जाए और फसल की वास्तविक स्थिति के अनुसार राहत दी जाए।

इस पूरे घटनाक्रम से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की नाराजगी साफ झलक रही है। अब देखना होगा कि बीमा कंपनियां और प्रशासन इस कदम को लेकर क्या रुख अपनाते हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article